ई-कॉमर्स कंपनी मिशो इन दिनों ऑनलाइन खरीददारी के क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम बन चुकी है। यह एक स्टार्टअप कंपनी है परंतु बावजूद इसके काफी कम समय में मार्केट में अच्छा खासा नाम कमाने में यह कंपनी कामयाब रही है। इस कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले आकर्षक ऑफिस के चलते ही इस कंपनी ने ग्राहकों के दिल में जगह बनाई है। यह कंपनी नाच सिर्फ ग्राहकों के लिए खुश खबर लेकर आती है बल्कि इस बार इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर जारी की है। वह खुशी की खबर है पेड़ लीव के बारे में। जी हां दोस्तों इस कंपनी के कर्मचारी अब 365 दिन का पेड़ लीव ले सकते हैं।
कंपनी ने जाहिर तौर पर इस बात का ऐलान किया है कि कंपनी के कर्मचारी 365 दिन तक पेड़ लीव ले सकते हैं। यानी 365 दिन की छुट्टी लेने के बावजूद भी सैलरी लगातार आती ही रहेगी। केवल इतना ही नहीं बल्कि इंश्योरेंस और प्रोविडेंट फंड भी कटता रहेगा। साथ ही साथ कर्मचारियों को अन्य मेडिकल सुविधा भी मिलती रहेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पैड लीव कर्मचारी को उसी समय मिलेगा जब वह गंभीर रूप से बीमार हो जाएगा। यानी अगर कोई कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो जाता है तो उसे कंपनी के द्वारा जारी की गई इस स्कीम का पूरा पूरा लाभ मिलेगा।
स्कीम के और भी कई सारे पहलू है। अगर कोई कर्मचारी खुद बीमार पड़ता है तो उसे टीम के द्वारा सारी सुविधाएं मिलती रहेगी और पैड लीव मिलेगा। वहीं अगर किसी कर्मचारी के परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो उस कर्मचारियों को 3 महीने तक 25 फ़ीसदी सैलरी मिलती रहेगी। यानी इस मामले में उसे पूरा पैड लीव नहीं मिलेगा। वहीं अगर बीमारी के अलावा अन्य किसी कारण से कोई कर्मचारी छुट्टी लेता है तो उसे छुट्टी तो मिलेगी परंतु वह पेड़ लीव नहीं रहेगा यानी उस कर्मचारी को सैलरी नहीं मिलेगी और नहीं पी एस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेगी।
इस पॉलिसी की घोषणा करते हुए इस कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बात को कई बार नोटिस किया कि कर्मचारियों को अपने निजी काम करने के लिए या फिर अपनी सेहत के संबंध में कई बार छुट्टियों की आवश्यकता पड़ती है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए ही इस पालिसी को कंपनी के द्वारा लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के तहत छुट्टी लेने के बाद कर्मचारी को वापस उसी पद पर बहाल किया जाएगा जिस पद से उसने छुट्टी ली थी। इसके साथ ही आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के साथ फिलहाल 3000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।