भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह वैसे तो अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी जबरदस्त स्पिनर गेंदबाजी की वजह से चर्चा का विषय बने रहते थे लेकिन जब से उन्हें क्रिकेट से विदाई मिली है तब से वे अपनी बयानबाजी के लिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी और मतभेद के चलते हुए आए दिन कोई ना कोई ऐसा बयान दे देते हैं जिससे नया विवाद खड़ा हो जाता है। हालांकि उनके बयान टीम इंडिया के खिलाफ नहीं होते। हरभजन सिंह के द्वारा इस बार भी आगामी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मैच के बारे में बयान दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आगामी टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा है कि इस बार भी इस मैच के बारे में कोई भी बयान नहीं देंगे। क्योंकि पिछली बार जिस प्रकार से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा वह अभूतपूर्व था। जैसा कि हम जानते हैं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान को कभी जीत नहीं मिली थी इसीलिए हर किसी को यह आत्मा विश्वास था कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा ही देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसी बात का विश्वास हरभजन सिंह को भी था इसलिए उन्होंने शोएब अख्तर के सामने यह कहा था कि आप टीम इंडिया को हमेशा वाक ओवर दे दिया करिए। क्योंकि टीम इंडिया के साथ मैच खेल कर आपका कोई फायदा ही नहीं होता और आप हमेशा हार जाते हो। इसलिए बेहतर होगा कि आप टीम इंडिया को वॉक ओवर दे दीजिए। हरभजन सिंह के द्वारा कही गई इस बात के बाद t20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम के ऊपर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की।
पाकिस्तान की टीम के द्वारा भारतीय टीम पर 10 विकेट से जीत हासिल करने पर हर कोई हैरान था। वहीं से पूरे समीकरण बदल गए और क्रिकेट के सभी जानकार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अब नए समीकरण बनाने लगे हैं। यही कारण है कि हरभजन सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्वकप मुकाबले को लेकर कोई भी बयान ना देने की बात कही है। हालांकि इस मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता दिखाई देती है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ही नहीं मुकाबला होता है।